T20 World Cup 2024 WI vs PNG: दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। विंडीज को आसानी से जीत नहीं मिली।
PNG का दूसरा T20 वर्ल्ड कप
अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खेल रही पीएनजी ने मजबूत खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज को दबाव में डालकर अच्छा प्रदर्शन किया. विंडीज के संघर्ष को देखकर यहां ऐसा लग रहा था कि कहीं टूर्नामेंट के शुरू में ही उलटफेर देखने को न मिल जाए. पर रोस्टन चेज (42*) और आंद्रे रसेल (15*) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 18 गेंद में 40 रन की अटूट साझेदारी से वेस्टइंडीज को जीत तक पहुंचाया.
सिर्फ 97 रनों पर विंडीज की आधी टीम OUT
वेस्टइंडीज की आधी टीम 97 रन पर पवेलियन पहुंच गई थी लेकिन चेज और रसेल के मिलकर लगाए तीन छक्कों और चार चौकों से टीम 19 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर जीत से अभियान शुरू करने में कामयाब रही. पीएनजी के कप्तान असद वाला ने 2 विकेट झटके. इससे पहले पीएनजी ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज सेसे बाऊ (50 रन) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 136 रन बनाए.
31 साल के इस क्रिकेटर ने चौथे नंबर पर योद्धा बनकर बल्लेबाजी की। विंडीज के गेंदबाजों के आगे सेसे बाउ ने हार नहीं मानी। उन्होंने 43 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक शानदार पचासा जड़ा। सेसे बाउ इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज सेसे बाउ ने इस मामले में कप्तान असद वाला की बराबरी की। असद ने 2021 संस्करण में ओमान के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी।
ब्रेंडन किंग ने दिखाया दम
वेस्टइंडीज के लिए अच्छी शुरुआत करने वाले ब्रैंडन किंग (34 रन) ने पहले ओवर में स्ट्रेट और स्क्वायर लेग पर दो चौके जमाए. पर जॉनसन चार्ल्स खाता खोले बिना दूसरे ओवर में अलेई नाओ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इसी ओवर के बीच में बारिश आ गई और 20 मिनट की बाधा के बाद यह ओवर पूरा हुआ. किंग ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर काबुआ मोरिया पर कवर और मिड ऑफ के बीच में चौके के लिए भेजने के बाद प्वाइंट पर एक और चौका जड़ दिया. किंग ने फिर चौथे ओवर के अंत में नाओ पर लगातार चौके जमाए.