Homeभीलवाड़ाताले की चाबी बनाने आया युवक ले उड़ा लाखों की नकदी व...

ताले की चाबी बनाने आया युवक ले उड़ा लाखों की नकदी व आभूषण, कोतवाली क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश

भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड में एक चाबी बनाने वाले ने पीड़ित को लाखो का चूना लगा दिया । इस संबंध में प्रार्थी गौतम दास सेन (80) ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है । उक्त संदिग्ध सीसीटीवी में भी नजर आ रहा है । पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर बताया की 23 तारीख को दोपहर में उक्त बदमाश आया जिसे मेने अलमारी की चाबी बनाने को कहा और घर के अंदर बुलाया । उसने चाबी बनाते हुए अलमारी खोली तो उसकी नजर अलमारी में पड़े सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर पड़ी । बदमाश ने पीड़ित को चाबी वही घूमने की बात कहकर तेल मंगवाया , प्रार्थी तेल लेने गया तो पीछे से शातिर ने अलमारी में रखे 80 हजार से एक हजार रु नकद, 12 तोला वजनी सोने के जेवरात और चांदी के आभूषण बैग में रख लिए । पीड़ित जब वहां पहुंचा तो अलमारी बंद थी और फिर बदमाश यह कहकर वहां से चला गया की अलमारी को चार घंटे बाद खोलना अगर फिर भी सही नही होता है तो कल में आकर ठीक कर दूंगा । प्रार्थी ने जब अगले दिन पैसे की जरूरत होने पर अलमारी को खोला तो उसमे से आभूषण और नकदी गायब मिले । यह देख प्रार्थी के पैरो तले जमीन खिसक गई । बाद में इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी और मामला दर्ज करवाया । मामले की जांच शिवा शर्मा आरपीएस (प्रशिक्षु) कर रहे ही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES