Homeभीलवाड़ाताले कि चाबी बनाने व अलमारियों के लोक रिपेयरिंग के बहाने चोरी...

ताले कि चाबी बनाने व अलमारियों के लोक रिपेयरिंग के बहाने चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा । कोतवाली पुलिस ने ताले कि चाबी बनाने व अलमारियों के लोक रिपेयरिंग के बहाने चोरी करने वाले दो बदमाशो को किया गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह के निर्देशानुसार व एएसपी पारस जैन और सीओ सिटी मनीश बडगूजर भीलवाडा के निर्देशन में ताले कि चाबी बनाने व अलमारियों के लोक रिपेयरिंग के बहाने चोरी करने के मामले में अज्ञात बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 08.12.2024 को प्रार्थी सुनील कुमार पिता रमेश चन्द्र सोमाणी निवासी शास्त्रीनगर ने रिपोर्ट देकर बताया की दो अज्ञात बदमाश ताले कि चाबी बनाने व अलमारियों के लोक रिपेयरिंग के बहाने 1 लाख 25 हजार रूपयो कि चोरी कर फरार हो गये। उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में रात-दिन अथक प्रयास करते हुए मामले में लिप्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया और 24 घंटे मे आरोपित राजेश सिह पिता मगन सिह चावला उम्र 34 साल निवासी खालसा नगर पलसूद जिला बडवाली (एमपी) और राजपाल पिता भायला सिह भाटिया उम्र 25 साल निवासी अन्जड थाना अंजड जिला बडवाली (एमपी) को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा दोनो बदमाशो से पूछताछ जारी है और माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं । टीम में थाना प्रभारी राजपाल, मदन लाल सुथार सउनि, गोपाल लाल सउनि वृत कार्यालय शहर भीलवाडा, विजेन्द्र, समय सिह, चन्द्र भान और पूरण मल शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES