भीलवाड़ा । 69वी जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक 14/17/19 छात्र छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। टेबल टेनिस कोच गोपाल माली ने बताया कि प्रतियोगिता में महेश स्पोर्ट्स अकैडमी के 19 खिलाड़ियों का अलग अलग आयु वर्ग में राज्यस्तर पर चयन हुआ। 17 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में अविश पाटनी सत्र 2025-26 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया वही रजत पदक दर्श समदानी ने हासिल किया चैतन्य जैमन ने कास्य पदक पर कब्जा किया इसके अलावा पार्थ समदानी ने पाचवा स्थान हासिल किया I 17 बर्ष बालिका वर्ग में सिमांशी गोयनका ने पांचवा स्थान हासिल किया । 19 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में वत्सल जोशी सत्र 2025-26 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया वही जातिनराज श्रीमाली ने रजत पदक हासिल किया एवं स्नेहिल रांका ने कास्य पदक पर कब्जा किया एवं लकी माली ने चौथा स्थान हासिल किया । 19 वर्ष बालिका वर्ग में कोमल खोईवाल ने सत्र 2025-26 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वही मिशेल जैन ने चौथा स्थान हासिल किया । 14 वर्ष बालक वर्ग मे नीरज खोईवाल ने सत्र 2025-26 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वही रजत पदक दक्ष खोईवाल ने प्राप्त किया एवं विध्यांश पाटनी ने कांस्य पदक पर कब्जा किया एवं जहान सिंह ने पाचवा स्थान हासिल किया । 14 वर्ष बालिका वर्ग में लव्या खोईवाल ने सत्र 2025-26 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वही रजत पदक विहाना छाबड़ा ने प्राप्त किया एवं स्तुति टेलर ने पाचवा स्थान हासिल किया । 17 व 19 वर्ष में चयनित खिलाड़ी डूंगरपुर में आयोजित होने वाली 69वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे वही 14 वर्ग में चयनित खिलाड़ी जैसलमेर में होने वाली 69वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।