भीलवाड़ा : भीलवाड़ा टेबल टेनिस अकैडमी के खिलाड़ियों द्वारा द्वारा वर्ल्ड टेबल टेनिस डे स्पोर्ट्स अकैडमी स्थित टेबल टेनिस हॉल में मनाया गया । कोच गोपाल माली ने बताया कि 23 अप्रैल को वर्ल्ड टेबल टेनिस डे हर वर्ष आई. टी.टी. एफ. द्वारा सम्पूर्ण विश्व मे मनाया जाता है इस मौके पर अकैडमी के खिलाड़ियों द्वारा केक काट कर एवं मनोरंजनात्मक तरीके से टेबल टेनिस खेल कर टेबल टेनिस दिवस मनाया गया । साथ ही पहलगांव में आतंकी हमले में जान गंवाने वालो को खिलाड़ियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस मौके पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नारानीवाल सचिव राजेन्द्र कचोलिया कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती निर्देशक दिलीप तोषनीवाल महेश टेबल टेनिस क्लब के अध्यक्ष श्याम मूंदड़ा श्याम बिरला सदस्य शंकर माली घनश्याम नुवाल मौजूद रहे I