Homeभीलवाड़ाशिक्षा के मंदिर के लिए ग्रामीणों ने खोला दिल: चंदा जुटाकर खरीदी...

शिक्षा के मंदिर के लिए ग्रामीणों ने खोला दिल: चंदा जुटाकर खरीदी डेढ़ बीघा जमीन, विद्यालय को की दान


सराहनीय पहल : मांडलगढ़

मिसाल: टहला के ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर खरीदी जमीन, राजकीय विद्यालय को की भेंट, शिक्षा के प्रति दिखाई दीवानगी

✍️ स्मार्ट हलचल ब्यूरो | 📍 श्यामगढ़ (मांडलगढ़) | 🗓️ 06 जनवरी, 2026

मांडलगढ़। क्षेत्र के टहला गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक शक्ति और शिक्षा के प्रति अपने प्रेम का परिचय देते हुए एक ऐतिहासिक कार्य किया है। विद्यालय में जगह की कमी को देखते हुए ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर डेढ़ बीघा जमीन खरीदकर विद्यालय प्रशासन को सौंप दी है।

“गांव की इस पहल से अब छात्रों को खेल मैदान और नई कक्षाओं की सुविधा मिल सकेगी। यह कदम आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में सहायक सिद्ध होगा।”

इस पुनीत कार्य का नेतृत्व निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ा, पूर्व सरपंच नानालाल दरोगा, वार्डपंच देवालाल रैगर और समाजसेवक रघुनाथ गुर्जर ने किया। इन सभी ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को समझाया और विद्यालय विस्तार के लिए राशि एकत्रित की।

सहयोगी ग्रामीण: कैलाश रैगर, सोलाल, रघुनाथ गुर्जर सहित टहला के समस्त जागरूक ग्रामवासी।

स्मार्ट हलचल – खबरों के साथ सामाजिक सरोकार

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES