Homeभीलवाड़ातहनाल में पौध यात्रा निकाली,5 हजार से अधिक पौधे लगाए

तहनाल में पौध यात्रा निकाली,5 हजार से अधिक पौधे लगाए

एक वृक्ष मां के नाम सघन वन का विधायक बैरवा फीता काट किया उद्घाटन

10 हजारे से अधिक ग्राम पंचायत में पौधे लगाने का लक्ष्य।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तहनाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक व्यक्ति एक पेड़ कार्यक्रम के निमित पौधारोपण कार्यक्रम विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। विधायक बैरवा ने एक वृक्ष मां के नाम सघन वन का स्थानीय विद्यालय में फीता काट कर उद्घाटन किया।संबोधन में विधायक बैरवा ने कहा की प्रदेश के हर शहर,गांव और कस्बे के लोगों में इस अभियान से जुड़ने की जो उत्कंठा जाग उठी है वह उनके मन में मां के प्रति अगाध श्रद्धा और आदर की परिचायक तो है ही, साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके विश्वास और प्रेम की अभिव्यक्ति भी है।सरपंच गोविंद कंवर ने कहा एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं।हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है।ग्राम पंचायत क्षेत्र में करीब 5 हजार से अधिक पौधे लगाए गए,पौधो के स्वागत में पौधयात्रा निकाली गई।पौधो को माला पहनाई गई डीजे और अलगोचा,मशकबाजा के साथ जिला स्तरीय अधिकारीयो और विधायक लालाराम बैरवा,प्रधान माया देवी जाट सहित भाजपा नेताओं का स्वागत किया गया।पौधारोपण कर स्कूल की छात्र छात्राओं और ग्रामवासियों द्वारा उनकी रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम में ड्रोन से पुष्प पंखुड़ियां बरसाई गई,सरपंच गोविंद कंवर ने बताया की ग्राम पंचायत की सभी स्कूलों सहित देवस्थानो और अन्य जगह पर पौधे लगाए गए तथा पंचायत क्षेत्र में करीब 10 हजार से अधिक पौधे लगाए जायेंगे।पंचायत के चारभुजा मंदिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पौधयात्रा निकाली गई।कलश यात्रा की तरह पौध यात्रा निकाली गई उसी प्रकार से साज सज्जा व पूजा अर्चना स्वागत सत्कार कर पौधो का अवगत किया।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, तहसीलदार रामकुमार पुनिया, सीबीईओ द्वारका प्रसाद पारीक, कन्यालाल धाकड़,सरपंच गोविंद कंवर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर,पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह,अविनाश जीनगर,शाहपुर नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,उप सरपंच जीवराज गुर्जर,अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,वीरेंद्र सिंह राणाव,घनश्याम सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES