टाकरवाड़ा महात्मा गांधी स्कूल स्टाफ की अच्छी पहल शिक्षक विद्यालय में पौधा लगाकर मनाते है जन्मदिन !
— व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर अलेस्टाँनिया पौधा लगाकर ली पालत – पोषण की शपथ ।
— ” एक पेड़ मां के नाम ” मानसून संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कर चुके हैं 400 से अधिक पौधो का रोपड़ ।
— विद्यालय में 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर ” एक पेड़ देश के नाम ” अमृत पर्यावरण महोत्सव में लगेंगे सेकड़ो पौधे ।
— विद्यालय मे 1 से 7 अगस्त तक चलेगा संघन पौधारोपण सप्ताह , हरियालो राजस्थान के तहत घर-घर पौधे लगाने के लिए लोगो किया जायेगा जागरूक ।
कोटा ।स्मार्ट हलचल/जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाकरवाड़ा के अध्यापकों ने एक अच्छी पहल शुरू की है यहां स्कूल स्टाफ सदस्य अपने जन्मदिन पर , जन्मदिन केक काटकर नहीं विद्यालय परिसर में एक पौधा लगाकर उसके पालन – पोषण की शपथ के साथ मनाते है । इसी क्रम मे गुरुवार को संस्कृत व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर स्कूल परिसर में अलेस्टाँनिया का 3 से 4 फीट लम्बा पौधा लगाकर जन्मदिन मनाया ओर स्टाफ साथियों ने पोधे के पालन – पोषण की शपत के साथ व्याख्याता के उज्जवल भविष्य की अन्नंत शुभकामनाऐ दी। व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा का कहना कि सूर्य की तपती गर्मी प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है । शहर से लेकर गांव तक सूर्य भगवान अपने प्रचंड रूप में तेज गर्मी का सितम बरसा रहे हैं । प्रकृति की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पेड़ लगाना आवश्यक हो गया है , बच्चे अपने और परिवारजनों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाये ।
प्रधानाचार्य विजय पाल एवं उपप्रधानाचार्य रामप्रसाद मेघवाल ने बताया की पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के नामांकित विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया जायेगा 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान के अंतर्गत ” हरियाली तीज ” के अवसर पर ” एक पेड़ मां के नाम ” थसीम पर ओर मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत “ अमृत पर्यावरण महोत्सव ” मनाते हुए चिन्हित स्थानों पर विद्यालय में पौधारोपण किया जायेगा तथा उनकी जियो टैंगिंग की जायेगी । लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने के लिए बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर जानकारी दि जा रही है । संघन वृक्षारोपण से दो दिन पहले पंचायत क्षेत्र मे पौधा रोपण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
व्याख्याता के जन्मदिन पर पोधारोपण के समय दिलीप प्रजापत , धर्मराज प्रजापत , प्रियंका गुर्जर , सोनू देवी मेहरा , तरुणा कुमावत , देवी शंकर मीणा , राजेश मीणा , ललिता मीणा , निर्मला मेघवाल , गजेंद्र त्यागी , बलराम मालव , लोकेश मालव , मनीष बोहरा ,खुसेंद्र शर्मा , कालू लाल मालव , रविन्द्र नायक , रामनिवास सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।