Homeराजस्थानकोटा-बूंदीटाकरवाड़ा महात्मा गांधी स्कूल स्टाफ की अच्छी पहल शिक्षक विद्यालय में पौधा...

टाकरवाड़ा महात्मा गांधी स्कूल स्टाफ की अच्छी पहल शिक्षक विद्यालय में पौधा लगाकर मनाते है जन्मदिन !

टाकरवाड़ा महात्मा गांधी स्कूल स्टाफ की अच्छी पहल शिक्षक विद्यालय में पौधा लगाकर मनाते है जन्मदिन !
— व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर अलेस्टाँनिया पौधा लगाकर ली पालत – पोषण की शपथ ।

— ” एक पेड़ मां के नाम ” मानसून संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कर चुके हैं 400 से अधिक पौधो का रोपड़ ।

— विद्यालय में 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर ” एक पेड़ देश के नाम ” अमृत पर्यावरण महोत्सव में लगेंगे सेकड़ो पौधे ।

— विद्यालय मे 1 से 7 अगस्त तक चलेगा संघन पौधारोपण सप्ताह , हरियालो राजस्थान के तहत घर-घर पौधे लगाने के लिए लोगो किया जायेगा जागरूक ।

कोटा ।स्मार्ट हलचल/जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाकरवाड़ा के अध्यापकों ने एक अच्छी पहल शुरू की है यहां स्कूल स्टाफ सदस्य अपने जन्मदिन पर , जन्मदिन केक काटकर नहीं विद्यालय परिसर में एक पौधा लगाकर उसके पालन – पोषण की शपथ के साथ मनाते है । इसी क्रम मे गुरुवार को संस्कृत व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर स्कूल परिसर में अलेस्टाँनिया का 3 से 4 फीट लम्बा पौधा लगाकर जन्मदिन मनाया ओर स्टाफ साथियों ने पोधे के पालन – पोषण की शपत के साथ व्याख्याता के उज्जवल भविष्य की अन्नंत शुभकामनाऐ दी। व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा का कहना कि सूर्य की तपती गर्मी प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है । शहर से लेकर गांव तक सूर्य भगवान अपने प्रचंड रूप में तेज गर्मी का सितम बरसा रहे हैं । प्रकृति की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पेड़ लगाना आवश्यक हो गया है , बच्चे अपने और परिवारजनों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाये ।
प्रधानाचार्य विजय पाल एवं उपप्रधानाचार्य रामप्रसाद मेघवाल ने बताया की पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के नामांकित विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया जायेगा 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान के अंतर्गत ” हरियाली तीज ” के अवसर पर ” एक पेड़ मां के नाम ” थसीम पर ओर मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत “ अमृत पर्यावरण महोत्सव ” मनाते हुए चिन्हित स्थानों पर विद्यालय में पौधारोपण किया जायेगा तथा उनकी जियो टैंगिंग की जायेगी । लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने के लिए बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर जानकारी दि जा रही है । संघन वृक्षारोपण से दो दिन पहले पंचायत क्षेत्र मे पौधा रोपण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
व्याख्याता के जन्मदिन पर पोधारोपण के समय दिलीप प्रजापत , धर्मराज प्रजापत , प्रियंका गुर्जर , सोनू देवी मेहरा , तरुणा कुमावत , देवी शंकर मीणा , राजेश मीणा , ललिता मीणा , निर्मला मेघवाल , गजेंद्र त्यागी , बलराम मालव , लोकेश मालव , मनीष बोहरा ,खुसेंद्र शर्मा , कालू लाल मालव , रविन्द्र नायक , रामनिवास सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES