शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सभाध्यक्ष हैं शक्तावत, कहा — साक्षरता को जन-जन से जोड़ना ही लक्ष्य
चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी आदेशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत को सहायक जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा कार्यालय चित्तौड़गढ़ नियुक्त किया गया है। सोमवार को उन्होंने पद ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया।
कार्यग्रहण के अवसर पर शक्तावत ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव “राष्ट्र प्रथम” के भाव के साथ कार्य करेंगे और साक्षरता आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।
शक्तावत के पदभार ग्रहण की सूचना मिलते ही जिले के शिक्षकों और संगठन कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार, संगठन मंत्री डॉ. हीरा लाल लुहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह सिसोदिया, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष महेश चंद्र नुवाल, जिला सचिव (माध्यमिक) भंवर सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेंद्र कुमार गगरानी, उपशाखा मंत्री देवकीनंदन वैष्णव, केशव व्यास, चन्द्रवीर सिंह राजावत सहित अन्य उपस्थित रहे।
सभी ने शक्तावत का माल्यार्पण और उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, भवानीपाल सिंह खोर और अंकित भी मौजूद रहे।
कार्यग्रहण के बाद शक्तावत ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा तथा जिला साक्षरता अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा से शिष्टाचार भेंट की।


