Homeभीलवाड़ातख्तपुरा ग्रामवासियों ने नई पंचायत गठन में बदलाव का किया विरोध

तख्तपुरा ग्रामवासियों ने नई पंचायत गठन में बदलाव का किया विरोध

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत औज्याडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम तख्तपुरा के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा नई पंचायत गठन को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार के बदलाव का विरोध किया है।ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर पंचायत भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि 7 अप्रैल 2025 को जारी नोटिफिकेशन पूरी तरह से उपयुक्त है और इसमें बदलाव स्वीकार नहीं होगा।ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय से यह सूचना मिल रही है कि तख्तपुरा को कान्याखेड़ी में जोड़कर नई पंचायत बनाई जा रही है और पंचायत मुख्यालय भी कान्याखेड़ी में रखने की योजना है। जबकि तख्तपुरा और कान्याखेड़ी की भौगोलिक सीमाएं आपस में जुड़ी हुई नहीं हैं और दोनों गांवों के बीच दूरी अधिक होने के कारण आवागमन भी कठिन है।तख्तपुरा में 2223 मतदाता हैं जबकि कान्याखेड़ी में मात्र 1284 मतदाता हैं। तख्तपुरा बड़ा गांव होने के साथ-साथ छाछेड़ी एवं औज्याडा की राजस्व सीमाओं से जुड़ा हुआ है। तख्तपुरा एवं छाछेड़ी की पुरानी पंचायत, सहकारी समिति और कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय भी एक ही हैं, जो तख्तपुरा में स्थित है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तख्तपुरा को कान्याखेड़ी से जोड़ने का प्रयास किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन कर जोरदार विरोध करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES