शाहपुरा । पेसवानी
बनेड़ा थाना क्षेत्र के मेंघरास ग्राम के नया तालाब से भैंसों को पानी से निकालतें हुए, एक युवक और एक बालक की डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि सोमवार सुबह तालाब में भैंसे उतर गई थी जिन्हें निकालने के लिए सलीम खा कायमखानी और 10 वर्षीय तनवीर खा तालाब में उतरे लेकिन पानी गहरा होने से डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई। सलीम नाहर सागर का रहने वाला है जबकि तनवीर अपने ननिहाल मेघरास में ही रहता था । घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने तालाब से दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवो को बनेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की ।


