रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी|मेड़तवाल समाज भवानीमंडी के द्वारा रविवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक प्रतिभा सम्मान, खेल कूद प्रतियोगिताओं और स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बड़ी संख्या में महिलाओं बालिकाओं वरिष्ठ सदस्यों बच्चों और नवयुवक साथियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम संयोजक संतोष गुप्ता एवं समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या मेघा गुप्ता ने बताया कि मेड़तवाल समाज, नवयुवक संघ और महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन आयोजन का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ एवं समापन प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम, मां फलोदी की आरती और स्नेह भोज के साथ हुआ। 9 घंटे तक चले विशाल कार्यक्रम में प्रारंभ से ही बड़ी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं, समाज के वरिष्ठ सदस्यों, बच्चों और नवयुवको की उपस्थिति रही। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में तन्मय, नंदिनी, तनु, अणिमा, सृष्टि अक्षिता, चेरी, हर्षिता एवं राहुल गुप्ता को उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए, सीए गिरिराज एवं सीए राधिका को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए, डाॅ पुलकित गुप्ता का सुपर स्पेशलिटी सर्जन के रूप में एम्स में चयन के लिए एवं पराग घाटिया का लंदन यूनिवर्सिटी में चयन के लिए, डॉ मीनाक्षी को पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के लिए, प्रोफेसर ज्योति गुप्ता एवं मुकेश गुप्ता का प्रिंसिपल के रूप में प्रमोशन के लिए, डॉ राहुल अचोलिया का ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने पर, सीए प्रकाश गुप्ता को लघु उद्योग भारती का अध्यक्ष और प्रकाशचंद्र गुप्ता (बीमा) को अहिंसा गौशाला का चुने जाने के लिए उपस्थित समाज सदस्यों ने दुपट्टा ओड़ाकर, एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, बालचंद अध्यापक, मांगीलाल गुप्ता, गोविंद गुप्ता, ओमप्रकाश मातासरा, बल्लभदास गुप्ता, मांगीलाल भैसोदा, रामगोपाल दलाल, रामदयाल गुप्ता, संयोजक संतोष मामा, रमेशचंद्र गुप्ता, मनीष अंजनी मसाला, बालचंद गुप्ता घड़ी वाला,, दामोदर गुप्ता, दिनेश मास्टर, सीए प्रफुल्ल, प्रकाश, महक, लोकेश एडवोकेट, विपिन गुप्ता, अंकुश, पुरुषोत्तम बोबस, डॉ अनिल, मुकेश गुप्ता, अशोक, राजेंद्र, संजय, गिर्राज पत्रकार, राजेश गुप्ता कानूनगो, सत्यनारायण गुप्ता, नवयुवक संघ अध्यक्ष जयेश गुप्ता, गोरधन, तुषार, दीपक, विजय, गिरीश, महिला मंडल अध्यक्ष कामाक्षी गुप्ता, मेघा गुप्ता, मंगला गुप्ता, भगवती, आशा, अर्चना, रिमझिम, मोना, कृष्णा, रानु, मंजू, सपना, श्रद्धा, ललिता, ज्योति गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश गुप्ता दलाल एवं आभार अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के द्वारा किया गया।
महिला मंडल अध्यक्ष कामाक्षी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मिलेट्स के व्यंजन, पूजा की थाली, टोंग्यु ट्विस्टर, बच्चों की फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस, नींबू दोड, जलेबी दोड, कपल गेम, म्यूजिकल हाउजी, लघु नाटिका, एवं प्री वेडिंग सेरेमनी सामाजिक परंपराओं के लिए घातक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाज सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।