प्रतिभावान सम्मान समारोह व मोटिवेशन कैम्प हुआ बंथली में आयोजित
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/देवली उपखण्ड के बंथली में बैरवा समाज नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव से 10 वी बोर्ड में मनीषा बैरवा 88 प्रतिशत,कुलदीप बैरवा 77,सुनिल बैरवा ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार 8 वी बोर्ड में लाली बैरवा A ग्रेड,अजय बैरवा A ग्रेड वालों को शील्ड देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही कक्षा 5 से बीए एमए करने वाले छात्र छात्राओं को मोटिवेश किया गया। सामाजिक कुरीतियों,शिक्षा का वातावरण,सामाजिक व्यवस्था व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर विस्तृत चर्चा कर उसे अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम चन्द बैरवा एक्सईएन जिला परिषद टोंक ने की,कविराज हनुमान बादाम,जितेंद्र अध्यापक टोंक,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडवोकेट विनोद लाम्बा,हेमराज बैरवा लाम्बा,गोपाल लाल अध्यापक बंथली,बन्ना लाल बैरवा अध्यापक गांधीग्राम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। नवयुवक मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा,छोटू लाल बैरवा सचिव, गणेश बैरवा कोषाध्यक्ष एवं राजेश, प्रधान,प्रभुलाल सहित गांव के लोग छात्र छात्राए आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन बन्नालाल बैरवा अध्यापक गांधीग्राम ने किया।