Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरैगर समाज का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह देवली में किया जायेगा आयोजित

रैगर समाज का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह देवली में किया जायेगा आयोजित

(चेतन वर्मा)

टोंक:- स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक की बैठक मोतीलाल बाडोलिया की अध्यक्षता में रैगर छात्रावास बम्बोर रोड़ टोंक में आयोजित की गई। महासभा अध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने बताया कि पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को देवली में आयोजित किया जायेगा। जिसमें हाथीवाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75% या उससे अधिक, स्नातक व स्नाकोत्तर या समकक्ष स्तर की कक्षा में 70% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण, उक्त शिक्षा सत्रों में कक्षा 6, 10, 11 के लिये नवोदय विद्यालय में चयनित, 16 अक्टूबर 2022 से 30 सितम्बर 2024 तक में नव पदस्थापित समाज के सभी राजकीय कर्मचारियों एवं अधिकारीगण, 21 नवंबर 2022 के बाद से अब तक IIT, NEET, UG&PG, MBBS सहित पीएचडी में चयनित एवं उत्तीर्ण प्रतिभाएं, स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाएं पात्र होगी एवं सभी अपने आवेदन पत्र तहसील अध्यक्षों को 30 सितम्बर तक जमा करावें। तथा जिला प्रतिभा सम्मान समारोह में 11000 रुपए या अधिक सहयोग करने वाले भामाशाह व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। ओमप्रकाश धवलपुरिया ने बताया कि समाज के कुप्रथा दहेज नहीं लेने , माहिरा एवं जामणा, मृत्यु भोज नही करने वाले परिवार एवं अग्रणी भामाशाहों को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान जयप्रकाश देवतवाल, रमेश नरानिया, रामगोपाल सोकरिया, महावीर, ओमप्रकाश वर्मा, हरिनारायण हाथीवाल, मनोरतन मंडरावलिया, सुरेश मौर्य, बबलेश, कन्हैयालाल हाथीवाल, हरिभजन, कल्लू चोमिया, बाबू लाल वर्मा, चौथमल, यादव राय वर्मा, मोहन लाल ठागरिया, रामकरण फुलवारिया, अर्जुन थलहेटिया, केला राम सेवलिया, रामजी लाल खमोखरिया, रामलाल झारोटिया, गुरू गोविन्द वर्मा, राकेश जाबडोलिया, जयन्ति नुवाल, सुरेश जाबडोलिया, मनराज वर्मा आदि समाज के गणमान्य मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES