धौलपुर ।अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर गडरिया गाडरी समाज महासभा धौलपुर के तत्वाधान में मां भारती के वीर सपूत शहीद रामकिशोर बघेल की स्मृति में बघेल समाज द्वारा जीटी रोड स्थित बघेल छात्रावास पर प्रतिभा सम्मान एवं कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा अहिल्याबाई होल्कर और शहीद रामकिशोर बघेल के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी, विशिष्ट अतिथि महाराज सिंह बघेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह बघेल,शहीद रामकिशोर बघेल के परिजन रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाखन सिंह बघेल ने की ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा शिक्षा आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए पहली और मूलभूत साधन है। अब महिलाओ की भी शैक्षिक स्थिति में सुधार आया है। शिक्षा से ही महिला समाज में अपनी सशक्त भूमिका दर्ज कर सकती है इसलिए सभी को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए ,शिक्षा से ही सामाजिक एकता उत्थान संभव है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी को अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई ।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा शहीद रामकिशोर के परिजनों को सम्मानित किया गया और सभी समाज बन्धुओं द्वारा शहीद रामकिशोर बघेल अमर रहे के नारे लगाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। कार्यक्रम में बर्ष 2024–25 में 10 वीं,12 वीं ,ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुशन में 70 प्रतिशत से अधिक 300 से अधिक उत्तीर्ण छात्र छात्राएं, राजकीय सेवा में चयनित, सहित अन्य क्षेत्रो में विशेष कार्य करने वालो को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के बघेल समाज के बुजुर्गो और युवाओं द्वारा जिला अध्यक्ष लाखन सिंह बघेल का 101 फीट लंबा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष लाखन सिंह बघेल ने समाज के सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया और पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

 
                                    
