बानसूर। कस्बें के निकटवर्ती ग्राम ढाकला स्थित ज्योति मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का विजय जुलूस भी निकाला गया। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान रतीराम गुर्जर, लक्ष्मण सिंह सेकेट्री,एडवोकेट नवीन कुमार यादव, निदेशक गिर्राज प्रसाद जांगिड़, संस्था अध्यक्ष राधेश्याम जांगीड़ सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।