Homeराजस्थानजयपुरधाकड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाएं व...

धाकड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाएं व भामाशाह हुए सम्मानित

—->कृषि के साथ साथ शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है समाज- हीरालाल नागर

महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट:स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय नागर चाल धाकड़ समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन धाकड़ समाज सेवा समिति (कर्मचारी परिषद) 108 गांव की ओर से शनिवार कों बूँदी जिले के डोकून गाँव तह. नैनवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज मेहनती समाज है। धाकड़ समाज मुख्यत खेती पर ही निर्भर है| में भी किसान हूँ, ओर मैंने भी खेती की है, किसान कभी कमजोर नहीं होता, किसान अन्नदाता है ओर अन्नदाता के घर में जन्म लेने वाला सौभाग्यशाली होता है, खेती के साथ साथ शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है| अब समाज ने बालकों की शिक्षा के साथ- साथ बालिकाओं की शिक्षा पर भी ध्यान देने लगा है। जिसका परिणाम भी आज हमारे सामने नजर आ रहा है| हमारी बालिकाए बालकों से किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है| इसलिए समाज बंधुओ से अपील है की बच्चों के समान ही लड़कियों कों भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। शिक्षा भी एक मंदिर है। हर क्षेत्र में धाकड़ समाज की विशेष पहचान बनी है| शिक्षा भी धर्म से कम नही है। सभी को बराबरी का अधिकार शिक्षा से ही मिलता है। जनप्रतिनिधियों की सोच न्याय प्रिय होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र धाकड़ (पूर्व विधायक खानपुर झालावाड़), हेमराज धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष,राजस्थान, कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पदम धाकड़ प्रधान पंचायत समिति नैनवाँ, रमेश धाकड़ नागरचाल 108 गांव भैरूप्रकाश धाकड़ डॉ. प्रहलाद धाकड़ ,डॉ. लक्ष्मीप्रकाश धाकड़, बद्री लाल धाकड़,समारोह की अध्यक्षता सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड़ ने की|
समारोह को पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने सम्बोधित करते हुए समाज को एक जुट होने की बात कही| समारोह को सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड़ व प्रहलाद धाकड़, एसोसिएट प्रोफेसर ने सम्बोधित करते हुए धाकड़ समाज के बालक-बालिकाओं को जयपुर में आर ए एस की निशुल्क कोचिंग करवाने की बात कही, वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह आगे बढ़कर समाज के वंचित लोगों को सही दिशा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें।
महामंत्री ममता धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा की अगर समाज के एक बेटी पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी, ऐसे में बेटियों को बेटो से कम नही मानकर उनको भी शिक्षा में उतना हक से जितना बेटो को दिया जाता हे। उन्होंने बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया|
विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, डॉ. प्रहलाद धाकड़, भैरूप्रकाश धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़, प्रधान पदम् नागर, रमेश नागर, अध्यक्ष- धाकड़ समाज 108 गाँव, डॉ. लक्ष्मीप्रकाश धाकड़ , परसीराम धाकड़ आदि ने सम्बोधित किया।
समारोह का मंच संचालन कवि रामअवतार धाकड़ व सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़ व समिति महामंत्री ममता धाकड़ ने किया|

कैरियर गाइडेंस के लिए मोटिवेशन भी दिया-
मोटिवेशन कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय समाज की बालिकाओं ने देशभक्ति व राजस्थानी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर नशा मुक्ति, मृत्यु भोज, दहेज़ प्रथा का सन्देश दिया। मोटिवेशन कार्यक्रम के डॉ. प्रहलाद धाकड़, डिप्टी कमिश्नर बुद्धिप्रकाश धाकड़ ने उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कैरियर गाइडेंस के लिए प्रेरित किया।

इन्हें मिला सम्मान,
300 से अधिक प्रतिभाएं व भामाशाहों कों किया सम्मानित-

समिति अध्यक्ष परसीराम धाकड़ ने बताया कि समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी, अध्ययनरत अनाथ बालक- बालिकाएं, राज्य सेवा में नियुक्त अभ्यार्थी, भामाशाह, राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी सहित अखिल नागरचाल 108 गाँव क्षेत्रो से आए समाज की 300 से अधिक प्रतिभाओं व भामाशाहों को मैडल, माला, स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा व सॉल ओढ़ाकर व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ऊर्जा राज्यमंत्री नागर का घोड़ी पर बैठाकर डीजे, मस्क बैंडबाज, आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत-
इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर को मंत्री बनने के बाद पहली बार आने पर समाजबंधु व कार्यकर्त्ताओं ने डोकून गाँव में सड़क मार्ग से धाकड़ समाज के लोग घोड़ी पर बैठाकर डीजे. ढोल नगाड़े व मस्क बैण्डबाजे से पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत करते हुए आयोजित स्थल पर ससम्मान लेकर आए तथा आतिशबाजी, पुष्प वर्षा, मालाओं तथा समिति पदाधिकारियों व समाज बंधुओं द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर व राजस्थानी परंपरा में दुपट्टा व पगड़ी बंधवा कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य आदर सत्कार किया|
इससे पूर्व समिति पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने अतिथियों का माला, पगड़ी, दुपट्टा व प्रतिक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया|

समारोह में ये रहे मौजूद-
इस अवसर पर पंचायतराज कोटा जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद धाकड़, परिषद अध्यक्ष परसीराम धाकड़, उपाध्यक्ष लोकेश धाकड़, बूँदी जिलाध्यक्ष बद्री लाल धाकड़, मुकेश कुमार, कमलेश धाकड़, शांति लाल धाकड़, पदेश मंत्री मुकेश नागर, ओमप्रकाश धाकड़, मोहन कटारिया, मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़, महेंद्र धाकड़, एडवोकेट हंसराज धाकड़, श्री राम धाकड़, राधाकिशन धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, राकेश धाकड़, कनवाडा सरपंच दीनबंधु नागर, रामचरण धाकड़, प्रकाश चंद धाकड़, सहित टोंक, सवाई माधोपुर, बूँदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बारा, झालावाड, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, एमपी सहित आदि क्षेत्रो से समाज की प्रतिभाएं, महिलाएं, युवक युवतियां, प्रबुद्धजन, समाज के जनप्रतिनिधि व समाजबंधु मौजूद थे|

हुई घोषणा-
ग्रामीणों, समाज बंधुओ व नैनवां प्रधान पदम नागर की ओर से मांग करने पर मंच के माध्यम से प्रभारी मंत्री हिरालाल नागर ने बाछोला जीएसएस खोलने घोषणा की, वहीं डोकून गाँव में टीम द्वारा सर्वे करवा कर आवश्यकता के अनुसार 33केवी जीएसएस खोला जाएगा,

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES