प्रतिभाशाली छात्रों व अभिभावकों को विद्यालय स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, Talented students and parents
– बिलोता के राजकीय उच्च माध्य.विद्यालय में प्रतिभाशाली छात्रों व अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बिलोता पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बारहवीं व दसवीं बोर्ड़ परीक्षाओं में अच्छे प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्रा खूशबू मीणा पुत्री हरिकेश मीणा निवासी बिलोता ने वर्ष 2023-24 के दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया हैं। छात्र मनजीत मीणा ने दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 85.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर छात्र अभिनव मीणा ने दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त, तृतीय स्थान छात्रा संजू मीणा ने दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 82.33 प्रतिशत चौथा स्थान तथा छात्रा निशा खंगार ने दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 80.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पाँचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया हैं। इसी प्रकार विद्यालय में अध्यनरत छात्रा सुगना मीणा ने वर्ष 2023-24 के बारहवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं छात्र बीरमदेव मीणा ने बारहवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 86.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा छात्र मिन्टू मीणा ने बारहवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 83.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य एवं नोडल पीईईओ बजरंग लाल मीणा ने बताया कि सत्र 2023-24 के प्रारंभ से ही विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के द्वारा परीक्षा परिणाम में सुधार पर बल दिया। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों ने मेहनत कर विद्यालय परिवार, अभिभावक व गाँव का नाम रोशन किया हैं। वहीं सत्र 2023-24 में दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में विद्यालय में अध्यनरत छात्रा खूशबू मीणा पुत्री हरिकेश मीणा ने दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में मथुरा लाल मीणा, रामसिंह मीणा, महावीर प्रसाद शर्मा, सीताराम मीणा, मेघराज मीणा, राजेन्द्र गुर्जर, आशाराम मीणा, अशोक मीणा व अभिभावक रामहंस मीणा, जसराम मीणा, शिवराज मीणा, हरिकेश मीणा, मुकेश मीणा, रामअवतार मीणा, शिवप्रसाद मीणा, निर्मल खंगार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।