(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/कस्बे के भगतपुरा मोहल्ले में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में रविवार को यादव उत्थान समिति के तत्वाधान में 8वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 60 प्रतिभाओं को माला, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद राजस्थान यादव महासभा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, ठेकेदार महेश यादव, कर्नल रामकरण यादव, राजकुमार यादव और सुभाष यादव को साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि महेन्द्र यादव ने समाज को एकजुट रहने और संगठित होकर कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। मंच संचालन अशोक यादव ने किया, जबकि समिति अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव ने समारोह में उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति संरक्षक उमाकांत यादव, रामसिंह यादव, सुल्तान यादव, सरदारा राम, शिशुपाल यादव, उदयसिंह, एडवोकेट अनिल यादव, सरजीत यादव, उमराव लाल, फूलचंद यादव, महेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।