बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपूतली में डीजे कोर्ट की मांग को लेकर पिछले 55 दिनों से चल रहा वकीलों का आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया।कोटपूतली बार एसोसिएशन ने तीन विधायकों से वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया।कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत और विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड ने शनिवार को धरनास्थल पर पहुंचकर वकीलों से मुलाकात की। विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर कोटपूतली में डीजे कोर्ट की स्थापना की मांग रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने क्रमिक अनशन पर बैठे वकीलों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। वकीलों ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 6 अप्रैल को पावटा आगमन पर दांडी यात्रा निकालकर ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वार्ता की पहल की। बार एसोसिएशन ने घोषणा की है कि सोमवार से सभी न्यायिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे। लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के कारण आम लोगों को न्यायिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।