—–>न्यायिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं विधि के शासन को सर्वोपरि रखने का लिया संकल्प
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट 26 नवम्बर बुधवार को तालुका विधिक सेवा समिति उनियारा में बड़े ही गरिमामय वातावरण में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समिति से जुड़े न्यायिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) के सामूहिक वाचन के साथ हुई, जिसमें संविधान के मूल आदर्श – न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व – के प्रति संकल्प दोहराया गया। उपस्थित कर्मचारियों ने भारतीय संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं नागरिकों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस अवसर पर संविधान की महत्वता, नागरिक अधिकारों, विधिक जागरूकता तथा न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने में विधिक सेवा संस्थाओं की भूमिका पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी न्यायिक कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे न्यायिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं विधि के शासन को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।


