भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग स्कूल में संचालित स्काउट दल तमिलनाडु जिला त्रिचि में लगने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुआ । यह दल 22 जनवरी से 24 जनवरी तक राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित तैयारी शिविर में भाग लेंगे उसके पश्चात 24 जनवरी को जयपुर से स्पेशल ट्रेन में राज्य के 2000 स्काउट के साथ तमिलनाडु पहुंचेंगे वहां होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा शहर में से एक मात्र राजेंद्र मार्ग विद्यालय के 8 स्काउट एक स्काउट मास्टर का सलेक्शन हुआ है लगातार यह छात्र एक महीने से जंबूरी की तैयारियों में लगे हुवे थे । स्काउट दल प्रभारी पवन बावरी ने कहा कि प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक के अर्थक प्रयासों से आज यह दल तमिलनाडु के लिए रवाना हवा जिनका विद्यालय स्टाफ एवं स्काउट के सदस्यों ने बधाई दी वहीं सभी प्रतियोगिताओं की तैयारी करके मजबूती के साथ जंबूरी में भाग लेंगे जिसमें कलर पार्टी, राबड़ी बनाना, सांस्कृतिक प्रोग्राम, नकली गहने, पिरामिंड, शीतला माता की झाकी, रंगोली पायनियरिंग आदि प्रतियोगिताओं की तैयारी कर ली गई हैं। इस दल में विक्रम रैगर, बालकिशन मेघवंशी, कुलदीप नरूका, वीर प्रताप सिंह, दीपक कुमार जांगिड़ , दीपक रैगर, पीयूष खत्री, राजवीर सिंह चुंडावत आदि शामिल है ।