Homeराजस्थानअलवरतहसीलदार पदोन्नति कोटे में छेड़छाड़ की संभावनाओं को लेकर दिया ज्ञापन

तहसीलदार पदोन्नति कोटे में छेड़छाड़ की संभावनाओं को लेकर दिया ज्ञापन

स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे में छेड़छाड़ की संभावनाओं को लेकर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर गंगधार ब्लॉक के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा भी विरोध स्वरूप शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया एवं आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया गया जिससे राजस्व न्यायालय सहित पंजीयन आदि का कार्य प्रभावित होने से आमजन को परेशानी हुई।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर सेन ने बताया कि गत सरकार से लिखित में हुए समझौते के बावजूद भी वर्तमान सरकार, राजस्व सेवा परिषद के दबाव में आकर गत सरकार द्वारा तहसीलदार पदोन्नति कोटे में संशोधन के संबंध में गठित कमेटी की बैठक आयोजित करवा रही है। जबकि पूर्व सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों को इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं करने बाबत पूर्ण आश्वस्त कर दिया गया था और इसी पर मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा अपना आंदोलन वापस लिया गया था। वर्तमान सरकार में भी उच्च स्तर पर इस संबंध में कर्मचारी संगठन की वार्ता हो चुकी है, किंतु राजस्व सेवा परिषद की संवर्ग विभेद वाली इस गैरनीतिगत मांग पर विभाग द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है, इसी के विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा को ज्ञापन दिया गया वह आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है। ज्ञापन देने वालों में उपखंड कार्यालय से कलीम खान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , अभिषेक सैनी कनिष्ठ सहायक, वहीं तहसील कार्यालय गंगधार व डग से जगदीश मेघवाल, पवन तिवारी वरिष्ठ सहायक , योगेंद्र मीणा, राकेश मीणा, ललित बैरवा, सुरेश मीणा, पवन मीणा कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES