कृष्णकुमार राजपुरोहित
भीनमाल:|स्मार्ट हलचल|भीनमाल की तनुश्री शास्त्री मुकेश व्यास का चयन राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ,लाल किला, दिल्ली में परेड करने व कल्चर (सांस्कृतिक कार्यक्रम) में चयन होने पर आज आयोजन कि पूर्व तैयारी हेतु एक माह के लिए दिल्ली हेतु प्रस्थान किया। सुनील बिश्नोई व भाविन व्यास ने बताया कि
विदाई हेतु शुभचिंतक घर व रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान किया।
तनुश्री व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ, लाल किला, दिल्ली में परेड में चयनित होने हेतु अनेक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है,जो बड़ी जटिल है,पहले स्थानीय कोलेज से चयन, फिर तीन दिवसीय जोधपुर में कैंप चयन, पश्चात 10 दिवसीय पटियाला, चंडीगढ़, पंजाब में चयनित होने के बाद ही दिल्ली में परेड हेतु चयन होता है।
अब दिल्ली के कैम्प में एक माह तक विभिन्न प्रकार की नियमित रात्रि 2.0 बजे से रात्रि 11.00 तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जायेगा।
तनुश्री व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में सम्पन्न होने के बाद राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री निवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा उसमें भी कल्चर की प्रस्तुति देनी होगी फिर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री निवास पर भोजन व इनके साथ बैठक होगी। साथ ही दिल्ली भ्रमण भी होगा।
व्यास ने बताया कि दिल्ली से प्रस्थान होने के बाद जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर भोजन व उनके साथ बैठक होगी,फिर पुनः अपने गन्तव्य स्थान भीनमाल हेतु रवानगी होगी।
तनुश्री का चयन जोधपुर प्रान्त से मात्र एक ही बालिका का होने पर जोधपुर संभाग,जालोर जिला व भीनमाल नगर को गौरवान्वित करने वाली आज तक की महिला वर्ग में पहली छात्रा तनुश्री व्यास होगी।
तनुश्री व्यास बहु प्रतीभाशाली होने व क्रिकेट मे रूचि होने से दो बार R C A के माध्यम से जयपुर में भी क्रिकेट खेल चुकी है।
तनुश्री शास्त्री मुकेश व्यास राजकीय जी के गोवाणी महाविद्यालय भीनमाल के अन्तिम वर्ष छात्रा है।


