उनियारा थाना में नल की टेप व कांच का सामान चोरी का मामला दर्ज
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/उनियारा में टोंक रोड स्थित एक जने ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके बाथरूम में से नल एवं वाश प्रेशर की टूटी तथा कांच का सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया हैं।
उनियारा थाना में पीड़ित किशनलाल खींची निवासी उनियारा जिला टोंक ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके बाथरूम में से अज्ञात चोर नल एवं वाश प्रेशर की टूटी तथा कांच का सामान चोरी कर ले गए हैं। साथ ही पीड़ित ने रिपोर्ट के साथ में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी उपलब्ध करवाएं है।