रोपा (पारोली)। स्मार्ट हलचल/मुस्लिम समुदाय द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को पारोली कस्बे में ताजिया का जुलूस परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। मोहर्रम कमेटी के सदर एहसान बिसायती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलूस निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए कस्बे के प्रमुख हिस्सों से होते हुए कर्बला पहुंचा, जहां ताजिए को ठंडा किया गया।
जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद, लोहार का मोहल्ला से हुई, जो बस स्टैंड होते हुए गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़रा। इससे पूर्व शनिवार रात्रि को भी ताजिया का जुलूस निर्धारित मार्गों से निकाला गया था।
इस अवसर पर पारोली थानाधिकारी प्रभाती लाल मीणा, एएसआई गोपाल सिंह, दीवान रामेश्वर लाल, गोपाल, कांस्टेबल प्रवीण, सुनील, मनोज, रणजीत सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा। वहीं मुस्लिम समाज के गणमान्यजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया।