स्मार्ट हलचल/स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में आज टीबी मुक्त भारत अभियान-2025 के अन्तर्गत क्षय रोग एवं तंबाकू के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।मॉडल स्कूल करौली की कार्यवाहक प्रधानाचार्या निशा अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय क्षय अनुभाग एवं स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में क्षय रोग एवं तंबाकू के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रथम स्थान लवली भदौरिया, द्वितीय स्थान दुष्यत सिंह सिकरवार,तृतीय स्थान मानवी खन्ना ने प्राप्त किया।निशा अग्रवाल ने टीबी के लक्षण,कारण और इलाज के बारे में बताया गया।साथ ही टीवी रोग विकसित होने के कुछ जोखिम वाले समूह के बारे में विद्यार्थियों को बताया।टीबी से बारे में सामान्य जनता में फैली हुई गलत अवधारणाओ के बारे में राजेश कुमार मीणा ने बताया।तंबाकू से होने वाले बीमारियों के बारे लक्ष्मीकांत डींगबाल ने बताया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलब्लॉक करौली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा मंच संचालन राजेश कुमार मीना के द्वारा किया गया।