Homeभीलवाड़ाटीबी रोकथाम को लेकर रामपुरा बस्ती में मासिक बैठक, महिलाओं को दी...

टीबी रोकथाम को लेकर रामपुरा बस्ती में मासिक बैठक, महिलाओं को दी गई जागरूकता

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी

टीबी की रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज रामपुरा बस्ती के वार्ड 14 में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की महिलाओं को क्षय रोग (टीबी) से बचाव और इसके उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और सावधानियां अत्यंत जरूरी हैं। महिलाओं को समझाया गया कि खांसते या छींकते समय मुंह को रूमाल या टिश्यू से ढकें, संक्रमित व्यक्ति से निकट संपर्क से बचें तथा घर में साफ-सफाई एवं हवा का उचित प्रवाह बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखना टीबी से बचाव का प्रमुख उपाय है। इसके लिए संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना और पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। धूम्रपान से दूर रहने की भी अपील की गई, क्योंकि धूम्रपान टीबी के बढ़ते जोखिम का एक प्रमुख कारण है।

साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी है, तो डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं पूरी अवधि तक लेना बेहद जरूरी है। बीच में दवा छोड़ने से रोग फिर उभर सकता है और दवा प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित हो सकती है, जो उपचार को कठिन बना देता है।

इस अवसर पर फील्ड हेल्थ वर्कर अंजलि खटीक, हीरा बानू कायमखानी, आशा सहयोगिनी लीला शर्मा सहित वार्ड की कई महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाकर इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाना रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES