कोटा।स्मार्ट हलचल|दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान कोटा द्वारा फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.श्री प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल की 5वीं पुण्य स्मृति में एवं शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर दिगम्बर जैन मन्दिर धर्मशाला तलवंडी कोटा में शिक्षक व छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक वीरेन्द्र शास्त्री एवं छात्रा दिया जैन का सम्मान किया गया।अध्यक्ष महावीर बरमुंडा ने बताया की शिक्षक सत्य की राह पर चलना सिखाते हैं,जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते हैं। कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड, अतिरिक्त महासचिव उमेश अजमेरा, कोटा रीजन अध्यक्ष अनिल ठोरा,संस्थापक अध्यक्ष सुरेश हरसौरा, कोषाध्यक्ष संजय सेठिया, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र ताथेडिया, निर्मल दुगेरिया, आर के जैन, अरविन्द बागड़िया, ज्ञानेन्द्र दुगेरिया, मनोज ठोरा, अनिल धनोप्या, राजेश बरमुंडा, संदीप बरमुंडा, अशोक बाबरिया मौजूद रहे।
ग्रुप द्वारा संस्कार चिल्ड्रन केयर होम में ग्रुप सदस्यों एवं सचिव लोकेशअनामिका दुगेरिया, कोषाध्यक्ष संजय संगीता सेठिया द्वारा बाईस हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया। ।इस माह के अंत में तीर्थधाम जिनशरणम् वापी , श्रीमद राजचन्द जी आश्रम धर्मपुर एवं दमन की धार्मिक व पर्यटन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 53 सदस्यों द्वारा धर्म लाभ लिया जायेगा। कार्यक्रम में कदम रिसोर्ट वाटर पार्क में संयोजक शैलेष अमिता हरसौरा, डॉ रोहित आयुषी ठग, संदीप प्रीति बरमुंडा, हेमन्त पायल बागड़िया सहित कई लोग उपस्थित रहे।