टीचर सेल केयर टीम इटावा ने घायल शिक्षक को दिया आर्थिक सहायता का चैक
इटावा। स्मार्ट हलचल/जनपद इटावा ब्लॉक ताखा से पी. एस. समथर में कार्यरत शिक्षक आकाश दीक्षित की सड़क दुर्घटना में वांह फ्रेक्चर हो गई थी। उन्हें TSCT द्वारा 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । उन्होंने TSCT के पुनीत कार्य की सराहना की तथा विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
TSCT इटावा टीम के जिला संयोजक आदरणीय श्री शौक़ीन सिंह यादव जी एवं माध्यमिक शिक्षा से जिला सह संयोजक श्री सुनील कुमार जी , प्रद्युमन कश्यप जी एवं उनकी पूरी जिला टीम एवं ब्लाक टीम उपस्थित रही।आकाश दीक्षित ने कहा जिला टीम के अनुमोदन से मुझे दुर्घटना में इलाज हेतु 25000 रूपये की मदद दी गई । जिला सह संयोजक हरि गोविंद नायक ने इटावा के सभी डिग्री कॉलेज,डायट प्रवक्ता एवं माध्यमिक ,बेसिक शिक्षक सहित बीईओ से इस पवित्र मुहिम में जुड़ने की विनम्र अपील करते हुए अपना योगदान देने को कहा। TSTC से साथी जुड़कर नियमित सहयोग करें।
TSCT से संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य जी का जिला सह संयोजक ब्रजेश कुमार यादव जी ने आभार प्रकट करते हुये कहा कि टीचर सेल्फ केयर टीम से जुड़े व सहयोगी सदस्यों के लिये स्वेच्छा से 50 रूपये कि वार्षिक व्यवस्था शुल्क का नियमावली में प्रावधान है। जिसमें व्यवस्था शुल्क देने वाले शिक्षक की गंभीर दुर्घटना की स्थिति में अस्पताल द्वारा खर्चा एक लाख से अधिक होने पर टीम इलाज हेतु 25000 से 50000 रुपये तक का सहयोग करती है। ब्लाक टीम के साथ- साथ जिला टीम के अनुमोदन पर सहायता का प्रावधान है। ब्लाक टीम ताखा के ब्लाक संयोजक ब्रजेश कुमार जी, ब्लाक सह संयोजक सुशील कुमार जी एवं ताखा आईटी सेल प्रभारी सौरभ कुशवाह की सूचना पर जिला टीम के अनुमोदन पर यह सहयोग राशि प्राप्त हुयी।
जिला प्रवक्ता विकाश शाक्य ने बताया की TSCT की स्थापना 26 जुलाई 2020 को संस्थापक विवेकान्द जी एवं सह संस्थापक सुदेश पाण्डेय महेन्द्र वर्मा व संजीव रजक जी के साथ मिलकर की गयी थी, जो वर्तमान में 25 रुपये के छोटे सहयोग से प्रति दिवंगत परिवार पचास लाख से ऊपर सहयोग होता है अब तक 162 दिवंगत परिवारों को 49 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता की जा चुकी है । मार्च माह के अन्त तक लगभग 2360 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं और प्रतिदिन दस से 15 रजिस्ट्रेशन करके व्यवस्था शुल्क शिक्षकों द्वारा अपलोड की जा रही है। TSCT जिला टीम के अन्य पदाधिकारीगण श्री नदीम अहमद, जी मंजू वर्मा जी जोर शोर से मेहनत करते हुये प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके साथ साथ ब्लाक टीमों का गठन व विस्तार किया जा रहा हैं।













