कोटा, 5 सितम्बर। स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब कोटा द्वारा रीजन चेयरपर्सन डॉ. सुषमा आहुजा की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होने क्लब की गतिविधियों परखा और सरहाया।अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि समारोह का शुभारंभ लायन प्रभा विजय द्वारा ध्वज वंदना के साथ हुआ। रीजन चेयरपर्सन डॉ. सुषमा आहुजा का स्वागत शॉल और उपरणा पहनाकर बड़े उत्साह से किया गया। डा.अहुजा ने उद्बोधन में उन्होंने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को नई ऊर्जा, सकारात्मकता और सेवा भावना से ओतप्रोत कर दिया।गत 60 दिवस में 296 गतिविधियों करना काबिलेतारिफ है। सचिव मुकेश व्यास ने बताया कि
इस अवसर पर 11 राजकीय विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान शॉल, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। क्लब के शिक्षक सदस्यो को सम्मान हुआ। साथ ही लायन हनुमान मल दुग्गड़, जिन्होंने पर्युषण पर्व पर लगातार आठ उपवास रखकर तपस्या की, उन्हें भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वीडीजी द्वितीय सी.पी. विजय, जोन चेयरपर्सन प्रमोद विजय, सुरेश बंसल, नारायण कालानी, रमेश कालानी और डा. सुषमा बंसल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
एमओसी अशोक नुवाल एवं सुधाकर बहेडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। सचिव मुकेश विजयवर्गीय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।