Homeभीलवाड़ारिटायर्ड अध्यापक ने प्रभु को धारण कराने 1.10 लाख नोट की बनाई...

रिटायर्ड अध्यापक ने प्रभु को धारण कराने 1.10 लाख नोट की बनाई पोशाक

राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा निवासी वर्मा परिवार ने शनिवार को कोटडी श्याम ठाकुर जी को नोटों से बनी पोशाक भैट की गई। मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी प्रकाश जोशी ने बताया कि रिटायर्ड अध्यापक दीनानाथ वर्मा ने प्रभु को नोटो से बनी पोशाक में सजे देखने की ललक जगी।a4d72af8 c091 4305 8d43 2390f973b2ac e1733586528819 इस पर शनिवार को 1 लाख 10 हजार रुपए से तैयार की गई पोशाक को लेकर कोटड़ी श्रीचारभुजानाथ के दरबार पहुचे। पुजारी चंद्रशेखर पाराशर, बाबूलाल पाराशर, राजू पाराशर को सोपते हुए प्रभु के श्री चरणों मे चढ़ाने के बाद भक्त के चेहरे पर खुशी झलक उठी। पुजारी चन्द्रशेखर पारासर ने बताया कि दीनानाथ वर्मा पत्नी स्वर्गीय निर्मला वर्मा निवासी भीलवाड़ा के द्वारा प्रभु को धारण की जाने वाली नोटो की पोशाक रविवार सुबह भगवान को धारण कराई जाएगी। भक्त वर्मा ने बताया कि नोटों की पोशाक में 500 रुपये के 100 नोट, 200 रुपये के 200 नोट, 100 रुपये के 100 नोट तथा 50 रुपये के 200 नोट लगे हुए है। शाम दर्शन करने पहुचे भक्त नोटों से बनी पोशाक को देखने के लिए आतुर नजर आए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES