राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा निवासी वर्मा परिवार ने शनिवार को कोटडी श्याम ठाकुर जी को नोटों से बनी पोशाक भैट की गई। मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी प्रकाश जोशी ने बताया कि रिटायर्ड अध्यापक दीनानाथ वर्मा ने प्रभु को नोटो से बनी पोशाक में सजे देखने की ललक जगी। इस पर शनिवार को 1 लाख 10 हजार रुपए से तैयार की गई पोशाक को लेकर कोटड़ी श्रीचारभुजानाथ के दरबार पहुचे। पुजारी चंद्रशेखर पाराशर, बाबूलाल पाराशर, राजू पाराशर को सोपते हुए प्रभु के श्री चरणों मे चढ़ाने के बाद भक्त के चेहरे पर खुशी झलक उठी। पुजारी चन्द्रशेखर पारासर ने बताया कि दीनानाथ वर्मा पत्नी स्वर्गीय निर्मला वर्मा निवासी भीलवाड़ा के द्वारा प्रभु को धारण की जाने वाली नोटो की पोशाक रविवार सुबह भगवान को धारण कराई जाएगी। भक्त वर्मा ने बताया कि नोटों की पोशाक में 500 रुपये के 100 नोट, 200 रुपये के 200 नोट, 100 रुपये के 100 नोट तथा 50 रुपये के 200 नोट लगे हुए है। शाम दर्शन करने पहुचे भक्त नोटों से बनी पोशाक को देखने के लिए आतुर नजर आए।