4 दिन पहले हीं पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बानसूर। स्मार्ट हलचल/अलवर जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मेहता ने ब्लैकमेल कर पैसे ऐठने वाली राजकीय महिला पीटीआई कों निलंबित कर दिया है। आपकों बता दें कि बानसूर पुलिस ने 5 जुलाई को ब्लैकमेल कर पैसे ऐठने के मामले में महिला टीचर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी महिला टीचर के खिलाफ पीड़ित ने बानसूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी महिला टीचर पर वर्ष 2019 से बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से किस्तों में कुल 25 लाख रूपए वसूलने का आरोप हैं। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हीं अलवर जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मेहता ने आदेश जारी कर आरोपी महिला शारीरिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी महिला टीचर फिलहाल उमरेण ब्लॉक के एक राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात थी।