शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ-
शेरगढ़ ब्लॉक के शहीद दमाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाबा में बुधवार को विद्यालय आधारित आकलन संबंधित पांच दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ व्यवस्थापक जसवंत सिंह राठौड़, शिक्षक राकेश मीणा, अजीत सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि विद्यालय आधारित आकलन संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण में शेरगढ़ ब्लॉक के कक्षा 6 से 10 तक शिक्षण कराने वाले शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवस पंजीयन व उद्घाटन सत्र के पश्चात विद्यालय आधारित आकलन की आवश्यकता, उसके प्रकार व उद्देश्यों पर गतिविधियों व चर्चा के माध्यम से जानकारी साझा की गई। इस दौरान मीना ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए यह सिफारिश की गई है कि यदि आकलन प्रक्रिया को उचित स्वरूप प्रदान किया जाए तो निर्धारित अधिगम प्रतिफलों को अर्जित करने में एक शिक्षक, विद्यार्थियों की मदद कर सकता है, साथ ही यदि विद्यार्थी का बहुआयामी विकास करना है तो उसके ज्ञान और दक्षता के साथ-साथ उसके स्वभाव अर्थात व्यवहार का आकलन करना भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे विद्यार्थियों को उनके व्यवहारिक जीवन और जीवन जीने की कला को अर्जित करने में उचित मार्गदर्शन दिया जा सकेगा। प्रथम दिवस पर आमंत्रित 100 संभागियों में से 95 संभागी उपस्थित रहे। इस दौरान व्यवस्थापक जसवंत सिंह, महेंद्र मीना, दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना, धनसिंह पंवार,कमलेश मीणा, अनूप जोशी व शिक्षक अजीतसिंह, राकेश मीणा, अर्जुनदान , कर्णसिंह, योगेश कुमार ,मुनेश कुमारी, सरिता पारीक ,कस्तूरी देवी ,अनीता, रिंकू ,प्रेम कुमार, शिव राम आदि उपस्थित रहें।