सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल| सैफई के ब्लॉक सभागार में सैफई में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सैफई सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया ।उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबको अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और कर्मठता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष व अध्यापक आपस मे सामंजस्य स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं को भलीभांति करना सुनिश्चित करें जिससे उनका लाभ बच्चों को मिले और बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति में प्रगति हो। निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बच्चों की फाऊंडेशनल स्टेज को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम सैफई के ग्राम प्रधान रामफल वाल्मीकि द्वारा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में छात्र एवं अध्यापक उपस्थित बढ़ाने एवं विभागीय कार्यों की अच्छी उपलब्धि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा के लिए आभार व्यक्त किया। जिला इटावा के जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) मनोज धाकरे जी ने बालिका शिक्षा एवं विद्यालयों में अभिभावकों एवं स्थानीय प्राधिकारी की सहभागिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। एस आर जी रामजनम जी ने माह जनवरी-फरवरी में होने वाले निपुण आंकलन के बारे में अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी।
एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय ने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। एसएमसी के गठन एवं उनके दायित्वों के बारे में नसीब खान द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 80% या अधिक रखने एवं विद्यालय की साफ सफाई में अपना विशेष योगदान देने वाले अध्यापकों को उप जिलाधिकारी सैफई द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वाले अध्यापकों में योगेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामेत, नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भिंडरुआ, दिव्या इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय ओणमपुर, अनवर अहमद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा, राजेश यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय लरखौर, अनिल राठौरइंचार्ज प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय खुशालपुर, महाराज सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रनुआ, प्रद्युम्न कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय परासना,नसीब खान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, आदि शामिल रहे।विद्यालय में छात्र उपस्थित एवं छात्र ठहराव के लिए अपना विशेष योगदान देने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को भी प्रशस्त पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उप जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
अपनी ग्राम पंचायत में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 पैरामीटर पूर्ण करने वाले प्रयाग सिंह ग्राम प्रधान रामेत, सियाराम ग्राम प्रधान छिमारा, राम अवतार प्रधान ग्राम पंचायत लरखौर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा ने सभी से सरकार एवं विभाग की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को मिले एवं ससमय विद्यालय निपुण करने के लिए संबोधित किया । बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के एसआरजी रामजन्म सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला (एआरपी सैफई) द्वारा किया गया कार्यक्रम में के.सी, ममता वर्मा, जितेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र कुमार, दुर्वेश कुमार, रोहित मिश्रा सभी का पूर्ण सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यशाला में ब्लॉक सैफई के ग्राम प्रधान,एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।













