ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है की आंवलहेड़ा वाली घटना वाला शिक्षक जो अश्लील हरकतें कर समाज में दुराचार की भावना को फैलाते है इस तरह के शिक्षक बच्चो के भविष्य के लिए ज्यादा खौफनाक साबित हो रहे है कुछ माह पूर्व सालेरा वाले शिक्षक का भी अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो वायरल हुए थे तब उनको सेवा से बर्खास्त कर दिया गया उसी प्रकार शंभुलाल धाकड़ ने भी जो गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है उसे शर्मसार किया है इन दोनो शिक्षको ने 6 माह के भीतर ही चित्तौड़गढ़ को देश एवं प्रदेश में शर्मसार करने की हरकत की है इनकी अश्लील यौन दुराचरण से शिक्षा विभाग एवं राजस्थान की छवि धूमिल हुई उन्होंने कहा की शिक्षा मंत्री को महात्मा गांधी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षको की जांच पड़ताल कर पोस्टिंग देनी चाहिए और इस तरह के गलत आचरण वाले शिक्षक किस शिक्षक संगठनों से जुड़े हुए है उनकी जांच कर उन्हे प्रतिबंधित करना चाहिए एवं समय समय पर शिक्षको की स्क्रीनिंग कर उन्हे पोस्टिंग दी जाए जिससे शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घिनौनी हरकत नही हो संस्था प्रधान जो विद्यालय का यूनिट हेड होता है उनको भी इस तरह की हरकते पर पैनी निगाह रखने की आवश्यकता है। अगर संस्था प्रधान सफलता को अपने हिस्से जोड़े रखता है तो इस तरह की करतूते जिस पर उसकी निगाह नही है तो उनके हिस्से में असफलता के तौर पर गिनी जानी चाहिए।