मामराज मीणा
शिक्षक राष्ट्र निर्माण और विकास में अपना सहयोग प्रदान करे : जगदीश मीणा
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय परिसर में राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला सम्मेलन पूर्व जिला परिषद सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान मीणा ने कहा कि सरस्वती के पुजारी राष्ट्र निर्माता शिक्षक वर्ग देश एवं प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्व भूमिका निभाने का कार्य करे। कार्यक्रम आयोजन के जिला अध्यक्ष प्रहलाद जाट ने जिला सम्मेलन की रूपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ राजस्थान के संरक्षक जगदीश मीणा खेलना ने की। कार्यक्रम में शिक्षक नेता भागीरथ जांगिड़, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल जाट ने धन्यवाद भाषण दिया। ब्लॉक अध्यक्ष महावीर जाट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर शिक्षक नेता रोहिताश, कैलाश यादव, फूलचंद चौधरी, बाबूलाल सैनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।