नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/मुख्यालय स्थित साइंस कैम्पस स्कूल में शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं अनेको प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। वही 10 वीं और 12 वीं में टोपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी एवं सभी को सम्मानित किया गया था जिससे विधायक द्वारा सम्मान पा कर सभी के चेहरे खिल उठे वही इस मौके पर साइंस कैम्पस संचालक विजय झालानी ने महवा विधायक राजेन्द्र मीणा का माला, साफा और तस्वीर भेटकर स्वागत सम्मान किया। वही दिन भर शिक्षक दिवस पर अनेको प्रकार की रगारग प्रस्तुत किया गया
इस मौके पर सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।