राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
स्मार्ट हलचल।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कोटडी के अध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को कोटड़ी पंहुच मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह से वार्ता कर शिक्षकों की समस्याओं को रखा। जिसमें मुख्यरूप से ब्लॉक के शिक्षकों के प्रशिक्षण व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों को कोटड़ी मुख्यालय पर करवाने तथा अन्य स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों के स्थान का चयन भी ऑनरूट पर करवाने की मांग को प्रमुखता से रखा। साथ ही लंबे समय से लंबित डीए-एरियर के प्रकरणों को शीघ्र ही शिक्षकों को दिलाने, पीडी मद के शिक्षकों को समय पर वेतन दिलाने की मांग रख। जिस पर सीबीईओ उमेद सिंह ने मांगों पर प्राथ्मिकता से समाधान कराने तथा प्रशिक्षणों को आवागमन वाले विद्यालयों पर ही संचालित करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी प्रशिक्षणों का भी स्थान परिवर्तन करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष दुर्गाशंकर शर्मा, उमेश खोईवाल, पुष्पेन्द्र काबरा, भंवर लाल स्वर्णकार, शान्ति लाल पोखरना, श्रीदयाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।