Homeभीलवाड़ाशिक्षक संघ ने उठाई एमडीएम भुगतान की मांग: जुलाई से बकाया राशि...

शिक्षक संघ ने उठाई एमडीएम भुगतान की मांग: जुलाई से बकाया राशि से कुक-हेल्पर परेशान, शिक्षक भी प्रभावित

 (भीलवाड़ा ब्यूरो), स्मार्ट हलचल.25 नवंबर 2025राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की भिनाय उपशाखा ने मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना के तहत कुक कम हेल्पर और कुक कन्वर्जन राशि के जुलाई 2025 से बकाया भुगतान की मांग उठाई है। अजमेर जिला सचिव अर्जुन खींची ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) अजमेर को पत्र लिखकर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। भिनाय ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नियमित दोपहर का भोजन और गर्म दूध उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन चार माह से भुगतान न होने से कुक-हेल्पर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।खींची ने पत्र में बताया कि कुक-हेल्पर एमडीएम प्रभारी शिक्षकों से बार-बार भुगतान की मांग कर रहे हैं, जिससे शिक्षक भी परेशान हैं। साथ ही, कुक कन्वर्जन राशि न मिलने से खाद्य सामग्री, गैस, सब्जी आदि खरीदने में शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई हो रही है। उपशाखा अध्यक्ष गोविंद राम जांगिड़ और मंत्री राजू लाल माली ने अतिशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भिनाय ब्लॉक के अलावा अजमेर जिले के अन्य ब्लॉकों में भी यही समस्या है।कुक-हेल्परों की दुर्दशा पर चिंताप्रदेश महिला सदस्य उषा जोशी ने कहा, “कुक कम हेल्पर को पहले ही अल्प मानदेय मिलता है, जो समय पर न मिले तो गरीब व्यक्ति अपना गुजारा कैसे चला सकेगा।” संगठन ने चेतावनी दी कि यदि भुगतान में देरी हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। मांग पत्र में प्रदेश महिला सदस्य उषा जोशी, जिला सभाध्यक्ष धर्मी चंद माली, जिला सचिव अर्जुन खींची, अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ताराचंद प्रजापत, उपशाखा अध्यक्ष गोविंद राम जांगिड़, मंत्री राजू लाल माली, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश डोरिया, किशन गोपाल परिहार, दिनेश कुमार वैष्णव, ललित किशोर पारीक, प्रीतम कुमार जैन, मदनलाल रेगर, अभय सिंह पवार, नोरत मल बलाई सहित कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भुगतान संबंधी तकनीकी कारणों से देरी हो रही है, लेकिन शीघ्र समाधान किया जाएगा। संगठन का मानना है कि एमडीएम योजना बच्चों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कर्मचारियों के भुगतान में लापरवाही से योजना प्रभावित हो रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES