समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/शिक्षक संघर्षो एवं उपलब्धियों के महानायक स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की चौथी पुण्य तिथि पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में संगठन के केन्द्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास, राजेन्द्र नगर में श्रद्वान्जलि सभा का आयोजन किया गया।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने स्व0 शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्रद्वान्जलि देते हुए कहा कि शिक्षकों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा ने जीवनपर्यन्त शिक्षकों के लिए संघर्ष किया और अन्तिम समय तक संघर्ष करते रहे। आज से चार वर्ष पूर्व 16 जनवरी, 2021 को मेरठ में जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय में आयोजित धरना में भीषण ठन्ढ के बाद भी सम्मिलित हुए और उसी शाम सायं 07 बजे अपने आवास पर इस संसार से विदा ली। मेरठ की सभा में स्व0 शर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि ‘‘शून्य से कहाॅं पहुंचे यह आप जाने और अब कहा रहना है यह भी आप जानें‘‘। यह शिक्षकों के लिए नसीहत थी। स्व0 शर्मा के संघर्ष और उपलब्धियों सेे शिक्षकों को समाज में सम्मानजनक स्थान मिला है।
श्रद्वाज्जलि सभा का संचालन जिलामंत्री महेश चन्द्र ने किया। श्रद्वाज्जलि सभा में प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0 पन्त, विश्वजीत सिंह, समन्वय समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री पुष्पेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, क्षेत्रीय मंत्री प्रेम शंकर शास्त्री, कार्यालय प्रभारी रामचन्द्र यादव, एवं सहायक ओम प्रकाष यादव आदि ने स्व0 शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पाज्जलि अर्पित करते हुए उनके साथ बिताए गए क्षणों के संस्मरण सुनाए।