डीईओ की सीधी भर्ती,बकाया पदोन्नति,शिक्षक सम्मान समारोह के आवेदनों को ऑनलाइन करवाने सहित शिक्षकों की छ:सूत्री मांगों के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन,
जयपुर : स्मार्ट हलचल|शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर विरोध प्रदर्शन करके शिक्षकों की छ:सूत्री मांगों के समाधान के लिए स्टाफ ऑफिसर डॉ.अशोक कुमार शर्मा से वार्ता करके मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि ज्ञापन में अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक की पांच व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति,प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती,कंप्यूटर अनुदेशकों की वेतन विसंगति एवं कैडर संशोधन,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शेष रहे कार्मिकों की पदस्थापन प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने,शिक्षा विभाग,द्वारा दिए जाने वाले राज्य/जिला/ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान के वर्ष 2023,2024,2025 के सभी आवेदन करने एवं सम्मानित होने वाले शिक्षकों के आवेदन अंकों एवं संलग्न दस्तावेजों सहित ऑनलाइन करवाएं जाने एवं शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगाने, राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों के पद स्वीकृत करने आदि मांगों का जल्द निस्तारण करवाने की मांग की गई। इस अवसर डॉ.शर्मा ने सभी मांगों को ध्यान पूर्वक सुना एवं जो मांगे निदेशालय स्तर की है उनका जल्द निस्तारण करवाने एवं शेष मांगों को राज्य सरकार को भिजवाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना द्वारा लिखित काव्य संग्रह कैलाशी की प्रति भेंट करके स्टाफ ऑफिसर का सम्मान किया गया।
इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई, भंवर लाल आचार्य,बीकानेर जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,पवन शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, ओम शंकर मौर्य, अविनाश आसिया,डूंगर दान, सुभाष खीचड़, मनमोहन आसेरी आदि उपस्थित रहे।


