Homeभीलवाड़ाशिक्षक संघ (सियाराम) ने सीएमओ में हुई बजट पूर्व संवाद बैठक में...

शिक्षक संघ (सियाराम) ने सीएमओ में हुई बजट पूर्व संवाद बैठक में शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को दिए सुझाव

भीलवाड़ा : 16 जनवरी / स्मार्ट हलचल/मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बजट पूर्व संवाद बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने भाग लेकर शिक्षकों व शिक्षार्थियों की प्रमुख मांगों को लेकर बजट में प्रावधान किए जाने के लिए सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी, मुख्य सचिव सुधांशु पंत एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा भी उपस्थित थे। संगठन के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन योजना लागू कर एनपीएस खातों में जमा राशि जीपीएफ खातों में जमा करने, शिक्षकों के सभी केडर की सभी विसंगतियां दूर करने, खेमराज कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देने, स्थाई व पारदर्शी शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी कर लागु करने, नव क्रमोन्नत विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापकों व व्याख्याताओं के पद सृजित करने, व्यावसायिक प्रशिक्षकों व पंचायत सहायकों को नियमित करने, सहायक कर्मचारी का कार्य करने हेतु विद्यालय विकास समिति को प्रति माह न्यूनतम ₹ 5000 की राशि का बजट देने, प्रत्येक विद्यालय में परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा 1 से 12 में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों में पढ़ने की प्रतिस्पर्धा बढ़े,इसके लिए पुरस्कार स्वरूप राशि का प्रावधान करने के सुझाव दिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES