बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसौरा कस्बें में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राज्य महिला नीति के तहत पुलिस अधीक्षक जिला कोटपूतली बहरोड़ की प्रशिक्षण टीम की महिला पुलिस कांस्टेबल द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कांस्टेबल राजबाला चौधरी तथा महिला कांस्टेबल मीरा देवी के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। जिससे कि बालिकाएं विकट परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। साथ ही इसी अवसर पर बालिकाओं को महिला संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित बालिकाएं मौजूद रही।