कुछ दुकाने खुली तो कुछ को समझाईश कर खुलवाया, चार सैम्पल लिए
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे शुक्रवार जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार का दौरा कर सैम्पल लिये। टीम के बाजार मे पहुंचने की भनक लगते ही कस्बे के बाजार से खाद्य पदार्थ की दुकानें बंद होना शुरू हो गई। किराने और मिष्ठान भंडार के बड़े दुकानदार तो शटर लगाकर घरो मे दुबके रहे। कस्बे के बाजार मे इन दिनो करवाचौथ की खरीददारी की रौनक देखने को मिली लेकिन दुकानें बंद होने से ग्राहक भी इधर-उधर भटकने रहे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन चौधरी ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार मे राजेन्द्र खंडेलवाल की दुकान से दो सैम्पल लिये और इसी प्रकार गौतम मिष्ठान भंडार से भी दो सैम्पल लिये गये। कस्बे से कुल चार सैम्पल लिये जिन्हें लैब मे जांच के लिए भिजवा दिया है। दुकानें बंद कर के गये व्यापारीयो से समझाईश कर दुकानें खुलवाई। अवधिपार खाद्य सामग्री के लिए अलग आलमारी मे रखने के निर्देश दिया। बिना बिल के सामान नही देने, खाद्य पदार्थ की दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाने, लाइसेंस को काउंटर पर प्रदर्शित करने तथा समय-समय पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिये गये। कस्बे मे लम्बे अर्से बाद हुई कार्यवाही से ग्रामीण खुश नजर आये वही व्यापारी वर्ग त्योहार की ग्राहकी खराब होने से मायूस दिखे। दुकानदार श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले खाद्य पदार्थ के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें लाइसेंस उपलब्ध नही कराया गया। लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्यवाई होना चाहिए।
इस दौरान टीम के सदस्य जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन चौधरी, विकास सोनी, गोवर्धन प्रजापति तथा त्रिलोक गोस्वामी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।