बानसूर।स्मार्ट हलचल/विधानसभा आमचुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को दोपहर 1.30 बजे मीटिंग हॉल, उपखण्ड कार्यालय बानसूर में विधानसभा क्षेत्र बानसूर के समस्त फ्लाईंग स्क्वाड दलों (FST) स्थैतिक निगरानी दलो (SST) की बैठक ली गयी। बैठक में राहुल सैनी, रिटर्निंग अधिकारी, बानसूर एवं दिनेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली – बहरोड के द्वारा स्कवाईड दलों (FST) स्थैतिक निगरानी दलो (SST) के सदस्यों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करने एवं अवैध शराब अवैध नकद राशि इत्यादि जब्त करने हेतु निर्देशित किया गया। राहुल सैनी, रिटर्निंग अधिकारी, बानसूर के द्वारा स्कवाईड दलों (FST), स्थैतिक निगरानी दलों (SST) के सदस्यों को गश्ती के दौरान की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। स्कवाईड दलों (FST), स्थैतिक निगरानी दलों (SST) के सदस्यों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी प्रदान की गयी ताकि विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके। इस दौरान राहुल सैनी, रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम.) बानसूर, दिनेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली- बहारोड, सुनील जाखड, पुलिस उपाधीक्षक बानसूर, नीलमराज बंशीवाल तहसीलदार बानसूर, अर्जुनलाल सालोदिया नायब तहसीलदार हरसौरा, एवं चुनाव शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।
चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सतर्कता टीम की एसडीएम ने ली बैठक,Team in view of elections
RELATED ARTICLES