डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत पर फैंस ने जमकर जश्न मनाया। भारतीय टीम की जीत होते ही जमकर आतिशबाजी हुई। वही ढोल धमाकों के साथ फैंस जमकर नाचे और भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी। भारतीय टीम की जीत पर डूंगरपुर शहर समेत कई जगहों पर जीत का जश्न मनाया गया। सागवाड़ा में क्रिकेट फैंस सड़क पर दिखाई दिए।। होली से पहले मिलने वाली इस जीत को नारे लगाकर खुशी के रूप में बयां किया गया। शहर के माडवी चौक, सदर बाज़ार और गोल चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी की। भारत माता के जयकारे गूंज उठे। ढोल-नगाड़ों और डांडिया रास के साथ इस जीत का जश्न मनाया। भारतीय टीम ने इस जीत को हासिल करने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। भारत की जीत के बाद लोग देर रात हाथों में तिरंगे झंडे और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तस्वीरें लेकर सड़क पर उतर आए और भारतीय टीम के प्रशंसकों ने पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। मैच के दौरान सबकी निगाहें स्क्रीन पर थीं। जैसे ही जीत मिली सभी झूम उठे और जोश हाई हो गया।