Homeअजमेरअजमेर दरगाह में टीम इंडिया की जीत के लिए पेश की गई...

अजमेर दरगाह में टीम इंडिया की जीत के लिए पेश की गई चादर *भारत माता की जय’ से गुंजा परिसर

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/ स्मार्ट हलचल|भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल से पहले देशभर में दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में विश्वविख्यात अजमेर शरीफ दरगाह में भी टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष दुआ आयोजित की गई। दरगाह के गद्दीनशीन नादिर अली शाह ने जायरीनों के साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर और फूल चढ़ाए और भारतीय खिलाड़ियों की सफलता के लिए दुआ मांगी।

*तिरंगा बुलंद होने का विश्वास
गद्दीनशीन नादिर अली शाह ने कहा कि भारत ने एशिया कप के पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि फाइनल में भी तिरंगा बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह जीत देश के उत्साह और मनोबल को और अधिक बढ़ाने वाली होगी।
*देशभक्ति के माहौल में गूंजी दुआ
दरगाह परिसर में आयोजित इस दुआ के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर नजर आया। बड़ी संख्या में मौजूद जायरीनों ने भारतीय खिलाड़ियों के हौसले और जीत की दुआ की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी गूंजे।

* क्रिकेट को जोड़ा भावनाओं से
जायरीनों का कहना था कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण होगी। दरगाह शरीफ से दी गई इस दुआ ने देशवासियों की उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES