टीम जीवनदाता ने राशमी सीएचसी पर कराया 72 यूनिट रक्तदान,Team Jeevandaata Blood Donation
स्मार्ट हलचल। महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ ज़िले में रक्तदान जागरूकता के लिए लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान की अलख जगा रही है एवं ज़रूरतमंदो की ज़िंदगी बचाने का कार्य कर रही हैं।
रविवार को राशमी सीएचसी पर टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ एवं समस्त क्षेत्र राशमी द्वारा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ जिसमे क्षेत्र के युवाओं ने काफ़ी उत्साह दिखाया। लगभग 30 युवाओं ने शिविर में पहली बार रक्तदान किया। साथ ही शिविर में सबसे सर्वाधिक बार रक्तदान निक्की सुवालका ने 21 बार,रतन अहीर 16 बार,गोविंद देवीपुरा ने 15 बार,नारायण जाडाना ने 13 बार और राधेश्याम अहीर एवं राशमी प्रधान दिनेश बुनकर ने 11 वीं बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया और लोगों को प्रेरणा का संदेश दिया।
दिन भर चले रक्तदान शिविर में कुल 72 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। रक्तदान संग्रहण राजकीय ज़िला ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सभी सदस्यों का आयोजनकर्ताओं द्वारा उपरना पहनाकर स्वागत किया।