भीषण गर्मी में टीम जीवनदाता ने लगाया रक्तदान शिविर
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।वर्तमान समय में ज़िला ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है, इस कमी को पूरा करने के लिए टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ द्वारा शोभावली ग्रामवासियों के के सहयोग से धाकड़ समाज सराय शोभावली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान भीषण गर्मी के मोसम में पीड़ित रोगियों को समर्पित शिविर था। शिविर में आस पास के गाँवों के युवाओं का सहयोग मिला ग्रामीण अंचल के युवाओं ने रक्तदान शिविर में काफ़ी उत्साह दिखाया दिन भर चले रक्तदान शिविर में कुल 47 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। शिविर में शोभावली के विनोद धाकड़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 8 वीं बार एवं नीतेश आँजना ने 20 वीं बार रक्तदान कर लोगो को प्रेरित किया।
रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को टिम जीवनदाता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में उदयलाल धाकड़ बड़ौली,प्रह्लाद ,घिसालाल,प्रकाश,सुनील,दिलख़ुश,रोशन,रामप्रसाद,दीपक,रघुनाथ,विकास,गणपत,पंकज,भोलेश,विनोद,दयाल,नंदकिशोर,रवि,अरुण,भागीरथ,किशोर,रामनारायण,विक्रम,एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।